ग्राम-हांथीझोला (बकरकट्टा )में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

रिपोर्ट, ओमकेश पांडेय
ग्राम साल्हेवारा जिला के,सी,जी, छत्तीसगढ़

वनांचल की खास खबर

केसीजी जिला के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति(बैगा) के समस्त कर्मचारी के तत्वधान में ग्राम हाथीझोला(बकरकट्टा) में कबड्डी प्रतियोगिता का 31/08/2024 से 02/09/2024 तक आयोजन रखा गया था , उद्घाटन एवम फाइनल समारोह में  बैगा समाज प्रमुख  अमरसिंह मरकाम,अमरलाल नेताम,जीवन मेरावी, बरन मेरावी रामलाल मरकाम ,समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।फाइनल मुकाबला में सियारपाट मोहगांव व र्सेस बरगांव मध्य हुआ जिनमे प्रथम स्थान पर सियारपाट मोहगांव एवम द्वितीय स्थान पर बड़गांव और तृतीय स्थान पर डुमरिया रहा ।आयोजक बैगा कर्मचारी शिक्षक – कुमेश सैय्याम,लोमनसिंह मेरावी,अर्जुनसिंह मरकाम,दशरथ मंडावी,दुर्गाप्रसाद मेरावी,ओमप्रकाश मरकाम, बर्शन पोर्ते,कीर्तन मेरावी , टार्जन नेताम,शीतल नेताम,राधेलाल मरकाम, कुमारलाल पोर्ते,मनतराम,एवम अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान से संपन्न हुआ। और साथ ही समस्त ग्रामवासी हाथीझोला विशेष योगदान रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्यत: अतिथि एवं मैच रेफरी के रूप में  मनोज मरकाम संकुल समन्वयक, राजकुमार मरकाम, संतलाल मरकाम प्रधान पाठक का सहयोग सराहनीय रहा जिन्होंने पुरे मैच को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका निभाए……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम जनमन योजना अंतर्गत बैगा बाहुल्य ग्राम गेरुखदान में शिविर का हुआ आयोजन

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी खैरागढ़ 04 सितंबर 2024//पीएम जनमन योजना के तहत शिविर आयोजन का सिलसिला लगातार जारी हैं। जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर इन समुदाय के लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पीएम […]

You May Like

You cannot copy content of this page