कवर्धा:- छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल के द्वारा प्रदेश कोमेटी में बैठक कर जनसेवक।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल के द्वारा प्रदेश कोमेटी में बैठक कर जनसेवक।
शंकरलाल श्रीवास को प्रदेश सचिव बनाया गया।


जिसमें शंकरलाल श्रीवास ने काफी से समय से कबीरधाम जिले में नारी सशक्तिकारण को लेकर कार्य कर थे और उन्होंने आने समाज सेवा के भाव से 120 महिलाओं को वस्त्र प्रदान किया था एवं कोरोना महामारी के समय आपने युवा संगठन के द्वारा कबीरधाम जिले के चारो ब्लॉक में तेरह हजार माक्स वितरण किये थे एवं बाल विकास में भी काफी सहयोग प्रदान करते रहते है और आज उनके समाज सेवा के प्रति लगन और निश्वार्थ रूप कार्य करते देख प्रदेश कोमेटी के द्वारा श्री शंकरलाल श्रीवास को प्रदेश सचिव बनाया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है प्रदेश कोमेटी आपका हार्दिक स्वागत करता है