खैरागढ़ : खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में एक दिवसीय उद्यमिता मार्गदर्शन कार्यशाला (One day Seminar) का आयोजन किया गया।


खैरागढ़ : खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में एक दिवसीय उद्यमिता मार्गदर्शन कार्यशाला (One day Seminar) का आयोजन किया गया। वनोंपज आधारित वन धन, कौशल विकास योजना अंतर्गत विविध सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और व्यापार स्थापित करने हेतु प्रेरित करते हुए रास्ता बताया गया।
जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू, प्रसिद्ध वैद्यराज शेखुजी वर्मा, MSME रायपुर के सहायक संचालक किशोर इडपाते, महाराष्ट्र से क्लस्टर विषेशज्ञ मनोहर ऊईके, वन विभाग हर्ष बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को स्वरोजगार और लघु उद्योग के लिए विभाग और शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

भूपेंद्रसिंह नेताम, हेमबतीबाई धुर्व मिथिलेश देवांगन और भूपेंद्र सिंह आदि अंचल के युवा और विधान समूह की महिलाएं उपस्थित रही। आयोजन में क्लस्टर डेव्हलपमेंट पर चर्चा करते हुते बताया गया कि महुआ का राब, बिस्किट, कुकीज़ और चिवड़ा, परसा फूल, चार, चिरायता आदि वनोंपज का बहु उपयोग करते हुए अर्थव्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सकता है।
छत्तीसगढ राज्य में सभी जिले के किसी भी पंचायत में 1 क्लस्टर स्थापित करना और सभी लोगों को गौण उत्पादों के सुक्ष्म ग्रह उद्योग और व्यापार से जोडना इस गतिविधि का लक्ष्य है।



