खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नगर सुरक्षा के संबध में सुझाव साझा करने नगरवासियों/व्यापारियों के साथ की गई मीटिंग।

-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नगर सुरक्षा के संबध में सुझाव साझा करने नगरवासियों/व्यापारियों के साथ की गई मीटिंग।

गांव में अशांति फैलाने वाले युवक को भेजा गया जेल।

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास के द्वारा नगर गंडई के ’’ए’’ मार्केट में नगरवासियों एवम कारोबारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधी मीटिंग आहूत किया गया, मीटिंग में व्यापारीगण उपस्थित होकर अपने अपने विचार प्रकट किये जिसमें चौक चौराहो में लगाये गये कैमरो एवं बचे हुये स्थानो में कैमरा लगाने के संबंध में चर्चा किया गया वही व्यापारियों को व्यवस्थित करने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने , स्कूल के समय में पेट्रोलिंग, साप्ताहिक बाजार के दिन मो0सा0 से पेट्रोलिंग एवं मुख्य मार्ग के सभी बडे़ दुकानो मे सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा रात्रि में दुकान के सामने रोशनी रखने व नाबालिक वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही करने सहित अन्य विषयो पर चर्चा किया गया
।
AP NEWS रिपोर्ट छमित जंघेल