ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया:-भाजपा मंडल पंडरिया के बूथ क्रमांक 71 पाढी में संगठन महापर्व के तहत बैठक रखा ।

कवर्धा पंडरिया:– भाजपा मंडल पंडरिया के बूथ क्रमांक 71 पाढी में संगठन महापर्व के तहत बैठक रखा है। बैठक में सर्वसम्मति से पाढी बूथ के अध्यक्ष पद पर कामता पटेल को मनोनीत किया गया एवं बूथ सचिव मोहित पटेल को चुना गया। इस बैठक में पाढी शक्ति केन्द्र के संगठन पर्व सहयोगी कल्याण सिंह, ललित चंद्रवंशी पूरन सिंह महामंत्री युवा मोर्चा, सतिष पटेल, कामता पटेल, मोहित पटेल, गोवर्धन पटेल,रतन विश्वकर्मा, रघुराजसिह,पंचूसाहू, बद्री साहू,गंगाधर ,रामचंद्र, रूपेन्द्र, भरत पटेल गणेश साहू, रमेश लखन एवं बूथ ज्येष्ठ श्रेष्ठ देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।