ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत बिरहुलाडीह के आश्रित ग्राम पंडरीपानी में कार्य विस्तारक योजना को लेकर बैठक किया गया

ग्राम पंचायत बिरहुलाडीह के आश्रित ग्राम पंडरीपानी में कार्य विस्तारक योजना को लेकर बैठक किया गया
AP न्यूज पंडरिया
प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला संगठन प्रभारी के निर्देश पर आज कुई कुकदूर मंडल के ग्राम पंचायत बिरहुलाडीह के आश्रित ग्राम पंडरीपानी में कार्य विस्तारक योजना को लेकर बैठक किया गया और मोर आवास मोर अधिकार का फॉर्म भरवाए गए।
जिसमें पंडरिया से आए सांसद प्रतिनिधि रितेश सिंह ठाकुर कुई कुकदूर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दसरथ कुंभकार, पंडरिया के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू एवम ग्राम वासी बिरेंद्र चेलक टीकाराम बैगा हरिचंद बैगा केजुराम बैगा मंडूराम बैगा धरम सिंह यादव थान सिंग अघरिया रामा बैगा माहे अघरिया सोनी बाई यादव ममता गोंड अन्य कार्यकर्ता ग्राम वासी उपस्थित हुए।