BemetaraChhattisgarh
बेमेतरा: ग्राम बुंदेला में अखण्ड नवधा रामायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

बेमेतरा: ग्राम बुंदेला में अखण्ड नवधा रामायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Ap न्यूज़: छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेला में अखण्ड नवधा रामायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आचार्य पंडित पवन दुबे यज्ञमान दौलत राजपूत चैतीबाई राजपूत पंडा महाराज एवं राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर सिंगर गीतकार शामिल हुए। और कलश यात्रा में सबसे ज्यादा संख्या में निकला 109 कलश यात्रा में देखने को मिला गांव के लोग राम राजा रामा राम सीता रामा रामा राम गाते हुए ढोलक बजाते गंगा मईया जी को गांव के तालाब पहुंचे झूमते नाचते हुए ।
