कुसुमघटा में 24 घंटे का श्रीराम संकीर्तन (रामधुनी) का हो रहा है भव्य आयोजन

कुसुमघटा में 24 घंटे का श्रीराम संकीर्तन (रामधुनी) का हो रहा है भव्य आयोजन , रामधुनी संकीर्तन का श्रवण करने एवं भक्तिरस में गोता लगाने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तजनों की उमड़ने लगी भारी भीड़…

कवर्धा / बोड़ला : गांवों में इन दिनों राम नाम की धूम मची हुई है। रामधुनी संकीर्तन का आयोजन चल रहा है। मंडलियां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह रही है। आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देखने लोग उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा में 24 घंटे का अखंड रामधुनी संकीर्तन की शुरूआत करते हुए आज वैदिक मंत्रोच्चार के बाद रामधुनी संकीर्तन प्रारंभ किया गया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम कुसुमघटा में 24 घंटे का रामधुनी संकीर्तन ” सीता राम…… सीता राम….सीता राम…… सीता राम…..” रामधुनी संकीर्तन कुसुमघटा गांव के गौटिया पारा में प्रारंभ हुआ। रामधुनी संकीर्तन से गाँव में भक्तिमय माहौल बन गया है, भक्तगण रामधुनी पर झूमते नजर आ रहे थे। रामधुनी संकीर्तन का श्रवण करने एवं भक्तिरस में गोता लगाने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तजनों की भारी भीड़ भी उमड़ने लगी थी।

ग्राम के युवा प्रवीण वर्मा ने बताया कि हमारे ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रामकिशुन वर्मा के तत्वाधान में रामधुनी युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से 15-08-2021 से 16-08-2021 तक 24 घंटे का श्रीराम संकीर्तन रामधुनी का भव्य आयोजन रखा गया है, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रामधुनी टोली भाग ले रहे है। इस रामधुनी में रामभक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है, इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी रखा गया एवं प्रत्येक टोली को 101रुपये एवं श्रीफल से भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम के समाज सेवी, शिवप्रसाद वर्मा, छवि वर्मा युवा समिति के सदस्य, प्रवीण वर्मा, भगवानी, गणेश वर्मा, बिसेन, फलित, शेष, मोनू, रोहित, सोमेन्द्र, लालेश्वर, गुलाब, नितेश सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
