जालबांधा पेटी के पास दो मोटरसाइकिल मे जबरदस्त भिडंत, एक की मौत, अतरिया की……



(गंगाराम पटेल )खैरागढ़। जालबांधा मुख्य मार्ग में दो मोटर सायकल की भिडंत से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई वहीं विपरीत दिशा से आ रहे 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल है जिसका बांया हाथ टूट गया. जानकारी अनुसार ग्राम बाजार अतरिया निवासी टिकेश देवांगन पिता खिलावन देवांगन अपनी 15 वर्षीय बहन जानकी देवांगन के साथ जालबांधा बाजार जा रहा था तभी ग्राम पेटी मोड़ के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से मोहित वर्मा पिता रघुनाथ वर्मा आ रहा था और दोनों के मोटर सायकल में भिड़ंंत हो गई. दुर्घटना में बालिका जानकी देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मोहित वर्मा का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. राहगीरों के मामले की सूचना 112 को दी जिसके बाद 112 की सहायता से मृत बालिका के शव तथा घायल युवक को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया जहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा है वहीं मृत बालिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलाहल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया है. 15 वर्षीय की अल्पायु में बालिका की मौत से गांव में शोक की लहर है तथा परिजनों को दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.