कवर्धा:- पोलमी घाट हनुमंत खोल खाई में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।


कवर्धा. कूकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी घाट में हनुमत खोल मोड़ के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. बस लोरमी से बरात लेकर शहडोल मध्यप्रदेश जा रही थी.

बाराती बस हनुमत खोल चांटा मोड़ के पास खाई में गिरा जिसकी सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस की तत्परता से घायलों को अस्पताल भेजा गया कुकदूर अस्पताल में इलाज जारी है। बाराती घायल हैं सबको चोंट आया है।

यशपाल की बारात लेकर ग्राम चंद्रपुर से CG-09 JA5297 प्रयागराज बस सर्विस में सवार होकर जा रहे थे बस चालक के लापरवाही से हनुमत खोल घाट चांटा के मोंड़ बस खाई में गिर गया। जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे। जिसमें कुश सिंह राजपूत पिता दीपक सिंह राजपूत ग्राम झाफल,कन्हैया सिंह राजपूत पिता शिवबालक ग्राम सुकली,गोरे सिंह राजपूत ग्राम झाफल थाना लोरमी,बलवत सिह राजपूत लोरमी, टेकलाल राजपूत लोरमी,सतोष राजपूत चन्द्रपुर थाना लोरमी,आदि लोग शामिल हैं। रास्ते में बड़े पेंड़ आने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।