विद्यालय में हाल-बेहाल भण्डारपुर के नौनिहाल,माध्यमिक स्कूल में पांच साल में एक पाठ नही!सभापति औचक पहुंचे, नदारद ही रहे प्रिंसिपल


भण्डारपुर : जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू अपने औचक दौरे में भंडारपुर माध्यमिक स्कूल पहुंचे. विद्यालय निरीक्षण अरबबच्चों के बीच उनके पढ़ाई के स्तर को परखने का काम किया.

नियमों से खेल रहे हैं प्रधानपाठक खेलकर :
निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक देवदास खेलकर अनुपस्थित थे, जानकारी मिली कि वे अक्सर अनुपस्थित रहते हैं और आते भी हैं तो दस्तखत करके चले जाते हैं. छात्रों ने उनकी कार्यशैली को लेकर श्री विप्लव साहू से शिकायत की. छात्रों ने बताया कि प्रधानपाठक देवदास खेलकर मनमर्जी से स्कूल आते हैं, और छात्रों को पढ़ाते नहीं हैं. वो सिर्फ हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर करने आते हैं.
5 साल में 1 पिरेड नही –
प्रधानपाठक सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी में हैं लेकिन एक भी अध्याय पूरा नहीं किये हैं. छात्रों ने बताया जब देवदास सर को पढ़ाने के लिए अनुरोध करते हैं, तो वो डांट कर भगा देते हैं, जबकि अक्टूबर का महीना समाप्त हो रहा है. वे 5 – 6 साल में एक दिन भी बच्चों की क्लास नहीं लिये हैं.
माध्यमिक शिक्षा में हो रही इस घोर लापरवाही को देखते हुए श्री साहू ने जिला पंचायत में मामला उठाने की बात कही. साथ ही उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए बात कही.