मुढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग समिति ने अपने ट्रेवल बेल्ट के वनांचल और गातापार जंगल के शासकीय हाई स्कूल में अचानक विजिट किया


मुढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग समिति ने अपने ट्रेवल बेल्ट के वनांचल और गातापार जंगल के शासकीय हाई स्कूल में अचानक विजिट किया
छात्रों को पढ़ाते हुए कौशल और सामान्य ज्ञान को परखा. बच्चों को अपने छात्र जीवन और सफलता के सफर को साझा किया. कहा कि जैसे स्कूल की इमारत कमजोर बुनियाद के साथ एक दो मंजिल से ज्यादा नही झेल सकती, उसमें 5 मंजिल और निर्माण नही कर सकते, उसी तरह अगर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल को बुनियाद बनाये तो विद्यार्थियों को एक अच्छा करियर और बेहतर जिंदगी मिल सकती है.
सभापति द्वारा दसवीं क्लास में चल रही गणित विषय पर छात्रों का ज्ञान बहुत कमजोर नजर आया। बारहवीं के कई छात्र अंग्रेजी के टेन्स के तीनों काल को सही तरीक़े से नही बता पाए। गुणनखंड, त्रिकोणमिति आदि को कोई छात्र परिभाषित नही कर पाए.
छात्रों से बातचीत में यह एहसास हुआ कि सही मार्गदर्शन और व्यकितत्व विकास से आगे जाना चाहते हैं अगर शिक्षकों की विशेष भूमिका हो.
स्कूल में 11 में से आधे स्टाफ उपस्थित नही थे. श्री साहू द्वारा समय पर आने की हिदायत दी गई कि समय पर आते हुए अपने विषय मे पूरी ऊर्जा के साथ ड्यूटी करते हुए छात्रों के साथ अपना बेस्ट देना चाहिए.


