संकुल सारंगपुरकला में पठन,लेखन,चित्रकला कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कवर्धा । छोटे बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण पढ़ने-लिखने का कौशल है। यदि बच्चा समझ कर पढ़- लिख सकता है तभी पाठ्य पुस्तकों का महत्व है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छोटे बच्चों में पढ़ने का कौशल विकसित करने की योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत संकुल सारंगपुरकला में पठन,लेखन,चित्रकला कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राथमिक विभाग के इस प्रतियोगिता में 6 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र में पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
निर्णायक मंडल के रूप मे मा.शाला के अध्यक्ष कैलाश चंद्रवशी ,ग्राम पटेल भगीरथी चंद्रवशी ,निर्जाम साहू रहे।पठन कौशल में प्रथम सारंगपुरकला के लक्ष्मण साहू रहे।द्वितीय स्थान मानिकपुर के साक्षी रही।लेखन कौशल में मानिकपुर के साक्षी चन्द्रवंशी,नेउरगांव खुर्द से जलेश्वर निषाद,चित्रकला में सुस्मिता टंडन और पल्ल्वी चौहान लोहझरी साथ ही काबाड़ से जुगाड़ में प्रिया,साधना प्रथम,भावेश,राज द्वितीय स्थान पर रहे।
संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया गया है। बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता विकास एवं बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही सहायक है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक प्रगति का विकास होता है। बच्चों के अंदर विभिन्न कौशलों का विकास होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से संकुल प्राचार्य सी.पी. चंद्रवशी ,संकुल समन्वयक भरत लाल चंद्रवशी ,मोहन लाझे ,पारस चंदेल ,सुरेश वर्मा ,सरजू चन्द्रवंशी ,रश्मि ,लक्ष्मी विश्वकर्मा साथ ही ग्राम के उपसरपंच कुमेश साहू ,सुरेश साहू ,दिलीप साहू उपस्थित रहे ।