संकुल पालक में पठन एवं हस्त लिखित पुस्तिका प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

संकुल पालक में पठन एवं हस्त लिखित पुस्तिका प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कवर्धा । वनांचल के शास.आश्रम शाला-बैरख,संकुल-पालक, वि.ख.-बोड़ला,जिला-कबीरधाम में संकुल स्तरीय पठन एवं हस्त लिखित पुस्तिका प्रतियोगिता(प्राथमिक विभाग) का आयोजन किया गया।जिसमें संकुल के सभी प्रतिभागी बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित हुए।

उक्त प्रतियोगिता का आयोजन संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव एवं संकुल समन्वयक राजू मेश्राम द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में शामिल निर्णायक मंडल द्वारा पठन एवं हस्त लिखित पुस्तिका प्रतियोगिता के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कार दिया गया।जिसमें निर्णायक मंडल में निर्णायक के रूप में राम बिलास धुर्वे(SMC सदस्य),आजू राम धुर्वे(SMC अध्यक्ष हाई स्कूल बैरख),गरीबा मसराम(SMC सदस्य),फागू राम धुर्वे,प्रधानपाठक(माध्य.शाला-बैरख) तीजराम विश्वकर्मा रहे।प्रतियोगिता में पठन कौशल में प्रथम स्थान निरंजन धुर्वे प्रा.शा-ढोलबज्जा, द्वितीय स्थान गणेश कुमार धुर्वे आदिवासी बालक आश्रम बैरख ने प्राप्त किया,हस्त लिखित पुस्तिका में प्रथम स्थान निरंजन धुर्वे प्रा.शाला-ढोलबज्जा,द्वितीय स्थान तीजन मेरावी प्रा.शाला-ढोलबज्जा ने प्राप्त किया,गणितीय कौशल में प्रथम स्थान निरंजन धुर्वे प्रा.शाला-ढोलबज्जा,द्वितीय स्थान गणेश कुमार धुर्वे ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक के अलावा संकुल के शिक्षकगण में व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा,व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर,शिक्षक परमेश्वर सोयाम,प्रधानपाठक तीज राम विश्वकर्मा,सोनू राम रावटे,शत्रुघ्न धुर्वे,खेमराज जांगड़े,भोलाराम वनवासी,काशीराम धुर्वे,परस राम खुशाम,विजय कुमार देवांगन,सुमेरी सिंह तिलगाम,संतोष कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।