थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को उनके अधिकारों एवं गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को उनके अधिकारों एवं गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

साइबर अपराध से बचने के उपाय साझा कर बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम करने हेतु दी गई जानकारी।

कबीरधाम पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग के द्वारा स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों एवं बालक बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों के विषय में आवश्यक जानकारी देने कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा थाना पंडरिया टीम को सरस्वती स्कूल पंडरिया रवाना किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रधान करने कहा गया। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक उमा बल्ले उपाध्याय के द्वारा सरस्वती स्कूल पंडरिया जाकर बच्चों को साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय गुड टच बैड टच की जानकारी, यातायात नियम को विस्तार पूर्वक बताकर यातायात नियमों का पालन हम सब को करना चाहिए, छोटे बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए ना ही माता-पिता से वाहन खरीदने की जिद्द करनी चाहिए, दुपहिया वाहन चलाने वाले परिवार के सदस्यों को हेलमेट लगाने, वाहन को सीमित गति से चलाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी ना चलने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस बीमा गाड़ी का फिटनेस हमेशा साथ रखने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने कहा गया ताकि आकस्मिक सड़क हादसे से बचा जा सकता है। तथा छोटे बच्चों एवं विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का उपयोग केवल अत्यंत आवश्यक हो तभी करने, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने तथा अपने तथा अपने परिवार जन के विषय में आवश्यक जानकारी साझा ना करने कहा गया साथ ही मोबाइल फोन से विद्यार्थियों को दूरी बनाकर रखने में ही उनकी भलाई बताया गया। बच्चों को वर्त्तमान समय मे चल रहे कोरोना महामारी से स्वयं को सुरछित रहने व मास्क का उपयोग अधिक से अधिक करने हेतु समझाइस दिया गया। इस अवसर पर सरस्वती स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं अधिक संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं एवं थाना पंडरिया पुलिस टीम उपस्थित रहे।


