जन विश्वास हासिल कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब करने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम जुनवानी पहुंचे थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस।

जन विश्वास हासिल कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब करने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम जुनवानी पहुंचे थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस।

हमर रखवार हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों से रूबरू होकर दिया गया आवश्यक जानकारी।

72 महिला /पुरुषों को बनाया गया पुलिस जन मित्र।

दीवारों पर लगाया गया जागरूकता संबंधी पंपलेट।

ग्राम वासियों ने सिंघनपुरी जंगल पुलिस को अपने बीच पाकर जताया प्रसन्नता।

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा आज दिनांक- 24/09/2021 को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में जाकर हमर रखवार हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों का बैठक लिया गया। बैठक में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी दिया गया कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार एवं उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में जिले भर में खाकी संघ चाय पर चर्चा, नवा बिहान, हमर रखवार हमर द्वार कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आम जनों को अपराध से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सर्वप्रथम वनांचल क्षेत्र की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक देकर कहा गया कि जिस प्रकार माताएं बहने अपने परिवार को एक माला की तरह पिरोकर रखती हैं, उसी प्रकार अपराधिक तत्वों को जड़ से वनांचल क्षेत्र से समाप्त करने में सर्वप्रथम आप लोगों का योगदान होना चाहिए जिससे वनांचल क्षेत्र पूर्णता अपराध मुक्त नशा मुक्त हो सके तथा किसी भी प्रकार के समस्या उत्पन्न होने पर थाने में आकर या दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने कहा गया। उपस्थित ग्रामवासी पुरुषों एवं नव युवकों को महिलाओं का सम्मान करने तथा नशा एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने, मोबाइल फोन के माध्यम से लॉटरी लगने या इनाम मिला है कहकर कोई फोन करे तो उनके बातों मे ना आने तथा अपने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नहीं देने, बैंक पासबुक आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन संबंधी दस्तावेज को सुरक्षित स्थान पर रखने व किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा मांगे जाने पर ना देने, सोना चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं, जिन के झांसे में ना आने, यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर नियम के उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही पर होने वाले फाइन की जानकारी दिया गया तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना चलने, वाहन के संपूर्ण दस्तावेज साथ रखने, दाहिने या बाय मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने रात्रि के समय वाहन चलाते वक्त सामने से आती हुई गाड़ी को देख लाइट को डिपर पर रखने तथा वाहन के आगे बढ़ जाने पर वापस अपर लाइट जलाने, वाहन को हमेशा निर्धारित गति पर चलाने आदि जानकारी प्रदान कर किसी भी असामाजिक प्रवृत्ति वाले तत्व के झांसे में आकर किसी गंभीर अपराध को गठित करने से बचने आवश्यक जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना सिंघनपुरी जंगल आकर या दूरभाष के माध्यम से सूचना प्रदान करने कह कर इच्छुक 72 वनांचल ग्रामवासी महिला/पुरुषों, एवं नव युवकों को पुलिस जन मित्र बनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला, ग्राम जुनवानी के वरिष्ठ गण एवं ग्रामवासी महिला पुरुष बालक बालिकाएं तथा थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।