एसडीएम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का किया गया आकस्मिक निरीक्षण जिसमे वैक्सीनेशन सेंटर में कम संख्या होने पर नाराजगी जताई एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने की अपील की गई।
गंडई :- कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई /छूईखदान के अरुण कुमार वर्मा द्वारा छूईखदान विकासखंड में जारी कोविड वैक्सिनेशन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हनई बन के टीकाकरण केंद्र में वैक्सिनेशन करवाने वालो की अत्यंत कम संख्या होने पर नाराजगी जताई वैक्सिनेशन केंद्र में सरपंच सचिव या कोई भी वार्ड पंच उपस्थित नही पाए गए।ग्रामों में कम वैक्सिनेशन होने का मुख्य कारण ग्रामो के सरपंच और पंचों की उदासीनता पाई गई जिसके सम्बन्ध मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा समस्त सरपंचों से वैक्सिनेशन में तेजी लाने हेतू ग्रामवासियों को प्रेरित करने उन्हें वैक्सिनेशन केंद्रों तक पहुंचाने हेतू अपील की गई है वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूर्ण करने हेतू सरपंच सचिव पटवारी रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन आदि को निर्देशित किया गया है।