ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई : अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरा हुआ एक्सीडेंट,पांडातराई पुलिस ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पांडातराई : अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरा हुआ एक्सीडेंट,पांडातराई पुलिस ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पंडरिया पांडातराई : तीजा मानकर अपने पुत्र दिनेश यादव के साथ मायके से अपने ससुराल बाघामुडा थाना पंडरिया जा रही थी महिला बेदीन बाई पति राममनोहर यादव उम्र 36 साल। मार्ग में गड्ढे व खराब रोड के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर कर एक्सीडेंट हो गया जिसे पांडातराई पैंथर 1 में सेवारत आरक्षक राजेन्द्र चन्द्रवंशी चालक अश्वनी साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया भर्ती कराया।