ग्राम बेंदरची और जेवड़नकला में मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन विषय पर गतिविधियों का किया गया आयोजन


ग्राम बेंदरची और जेवड़नकला में मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन विषय पर गतिविधियों का किया गया आयोजन
कवर्धा, 01 सितंबर 2021। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के निर्देशानुसार 25 अगस्त 2021 को ग्राम बेंदरची एवं 26 अगस्त 2021 को जेवडनकला विकासखंड बोडला में मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन विषय पर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
श्री महेश कुमार निर्मलकर टीम मेंबर के द्वारा उपस्थित स्टेकहोल्डर को बताया कि कोविड-19 के प्रभाव एवं उसके संक्रमण के रोकथाम के लिए अपनाये गए लॉकडाऊन के कारण बच्चों एंव अन्य लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर हुआ था। जिससे लोगों के मन में कोरोना वारियर्स के प्रति भाव परिवर्तित हुए थे। तनाव, चिंता, हताशा, डर, आशंका, हिंसा और शोषण की परिस्तिथि निर्मित हुई है। इससे बच्चों को सुरक्षित करने एंव उनके मनो मस्तिष्क में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए यूनीसेफ, निम्हानस एवं चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा कार्य पुस्तिका तैयार किया गया है।
दुर्गा साहू टीम मेंबर के द्वारा बताया कि बच्चों एवं उसके देखभाल करने वालों के लिए गतिविधियां दी गई है, जिसके उपयोग से कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान, मनोसामाजिक समर्थन के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जा सकता है। चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक ने बताया गया कि चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा विभिन्न स्टेकहोल्डर को मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बच्चों के देखभाल करने वालों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समुहों के सदस्य, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसी तरह मानसिक स्वास्थ्य मनो सामाजिक समर्थन के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम सक्रिय कार्य कर रहे हैं जिसमें चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, तबस्सुम खान, रामलाल पटेल, दुर्गा साहू, महेश कुमार निर्मलकर, भगत राम यादव, तेजकुमार कश्यप टीम मेंबर एवं श्रीमती शारदा निर्मलकर वालेंटियर शामिल हैं।