बम्हनी पटवारी रिखीराम तारम ने राजस्व को लगाया लाखों का चूना


रेंगाखार के बम्हनी में जमीन खरीददार और विक्रेता पटवारी साथ मिलकर स्टांप ड्यूटी में शासन को 28 लाख से ज्यादा का चूना लगाया गया।


रेंगाखार, कवर्धा: मामला बोड़ला/ रेंगाखार कला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी प. ह.न. 03 का है, जहाँ शिकायतकर्ता गणेश प्रशाद चौधरी ने जिला दण्डाधिकारी,मुख्य पंजीयक, एस डी एम बोड़ला ,व पंजीयक बोड़ला से शिकायत कर कहा है कि बम्हनी निवासी सोहनलाल चौधरी पिता-ढाढू चौधरी के नाम पर तह रेंगाखार कला, प,ह , न , 03 खसरा न , 48 , 49 , 50 , कुल रकबा 8 ,97 एकड़ भूमि है, जिसकी रजिस्ट्री दिनांक 14.10.2020 को क्रेता खेमेन्द्र कुमार पिता-डाखन सिंह ग्राम बम्हनी के द्वारा पटवारी प्रतिवेदन में पटवारी रिखीराम तारम के साथ साठगांठ कर उपरोक्त खसरा न 48 , 49 , 50 , में वृक्षों का , तालाबों का ,एवं मकान का रजिस्ट्री में आंकलन नहीं दर्शाया गया है। जिसमे लगे हुए वृक्षों कि जाती अनुसार संख्या और उनका अनुमानित लागत रुपियों में साल वृक्ष 1248 नग 24 लाख 96 हजार , साजा वृक्ष 08 – 48 हजार , सैगोन 30 , 1 लाख 80 हजार – पीपल वृक्ष 01 नग 500 – आम वृक्ष 02 , 12 हजार – लड़िया वृक्ष 09 नग 45 सौ – कुसुम वृक्ष 08 नग 48 हजार – जामुन वृक्ष 04 ,08 हजार – चार फल पेंड 11 नग 66 हजार – बांस भीरा 04 , 06 हजार को नहीं दर्शाया गया है, जिसमे शासन कि स्टाम्प रजिस्ट्री में वृक्षों को नहीं दर्शाया गया। और लाखो रुपियों कि चोरी कि गई है लगभग राशि 48 लाख 58 हजार 07 सौ बताया गया है। वहीँ यह भी शिकायत में बताया गया है कि जमीन में तालाब भी मौजूद है जिसकी सख्या 02 एकड़ में है जिसे भी नही दर्शाया गया है ।
जिस पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही हो रहा है ?