महिला समूह का मणिकंचन केंद्र गंडई में सम्मान किया गया


गंडई । नगर में महिला कांग्रेस कमेटी गंडई के द्वारा एक अच्छी पहल की गई । भूपेश सरकार की महती गोधन न्याय योजना का गंडई में संचालन किया जा रहा है । महिला कांग्रेस गंडई ने मणि कंचन केंद्र के स्वं सहायता समूह की दीदीयो को तिलक लगाकर सम्मान किया गया । केंद्र में मंगलवार को दोपहर 1.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया । नगर पंचायत के कमल किशोरा नेताम ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई 2020 को गोधन न्याय योजना प्रारंभ किया । केंद्र में वर्मी खाद व सुपर कम्पोस्ट निर्माण किया जाता है। मणिकंचन केंद्र 15 अगस्त 2021 की स्थिति में
कुल गोबर संग्रहण 17 लाख 83 हजार 616 किलोग्राम, राशि 35 लाख 67 हजार 232 रुपये, गोबर से कुल खाद निर्माण 2 लाख 51 हजार 568 किलोग्राम,
कुल खाद विक्रय 27 हजार 247 किलोग्राम, राशि 2 लाख 90 हजार 940 , समूह को लाभांश राशि 2 लाख 3 हजार रुपये प्राप्त हुआ । महिला कांग्रेस गंडई के सभी सदस्यों का मणिकंचन केंद्र में महिला समूह की ओर से मैं स्वागत करता हूँ ।

अतिथियों का मणिकंचन केंद्र की महिलाओं ने तिलक लगाकर सम्मान किया गया । स्वं सहायता समूह की वरिष्ठ सदस्य फुलबासन बाई यादव व कुंदन मेरावी का तिलक लगाकर महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सम्मान किया गया इसी प्रकार समूह की अन्य सभी महिलाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया ।
नगर पंचायत गंडई की पूर्व अध्यक्ष रूखमणी देवांगन ने कहा महिला समूह की दीदियों का हम लोगो ने तिलक लगाकर से सम्मान किया है । हमारी सरकार की योजना को आप मूर्त रूप दे रहे है जो काबिले तारीफ है । पार्षद वार्ड 15 दीलिप ओगरे ने बताया गोधन न्याय योजना से महिला समूह को आर्थिक लाभ हुआ है । वर्मी खाद से किसानों का खाद संकट दूर होगा जिससे रासायनिक उर्वरकों का खाद्य पदार्थ में पड़ने वाला दुष्प्रभाव भी कम होगा । पार्षद वार्ड क्रमांक 6 क्रांति ताम्रकार ने कहा भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । इसके दूरगामी परिणाम होगा । जैविक खाद से आनेवाली पीढ़ी स्वस्थ्य होगी । महिलाओं को आर्थिक लाभ भी हो रहा है ।
ज्ञात हो कि मणिकंचन केंद्र में दीवाली में गोबर से दीपक निर्माण किया गया । गोबर से कंडा निर्माण किया गया । गोबर से खाद निर्माण के बाद खाद को प्रोसेसिंग फिर खाद पैकिंग करके विक्रय किया जाता है । समूह की दीदियों के द्वारा रद्दी कागज को बंडल बनाकर विक्रय किया जाता है। खराब पालीथीन को प्रोसेस किया जाता है जिसे विक्रय किया जाता है ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन गोधन न्याय योजना की अध्यक्ष राखी खान द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में रूखमणी देवांगन, हेमलता ठाकुर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विश्वराज ताम्रकार, शैलेन्द्र जायसवाल, नवीन चौबे, दीलिप ओगरे, क्रांति ताम्रकार, नारायण चतुर्वेदी, कुंदन मेरावी, मंजू नेता म माधवी देवांगन फुलबासन बाई यादव, अमित टण्डन, फिरोज मेमन, नितिन ठाकुर, राखी खान, संजू देवांगन, शलिना खान, कमल किशोर नेताम मौजूद रहे ।