नवोदित कवि सम्मेलन ऑनलाइन काव्य मंच द्वारा धूम-धाम से मनाया गया हरेली पर्व…..

नवोदित कवि सम्मेलन ऑनलाइन काव्य मंच द्वारा धूम-धाम से मनाया गया हरेली पर्व….. साहित्य के विद्वान व्यक्तित्वों को आमंत्रित कर सभी नवोदित कवियों को काव्य पाठ का सुनहरा अवसर दिया गया….

कवर्धा :- नवोदित कवि सम्मेलन के बैनर पर हरियाली उत्सव 2021 का आयोजन दिनाँक 08.08.2021 को शाम 4:00 बजे गूगल मीट ऑन लाइन साफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम के संयोजक अशोक चन्द्रवंशी कृतज्ञ” एवं कार्यक्रम के संचालक के रूप में सुश्री माधुरी डड़सेना “मुदिता” धमतरी से आमंत्रित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद तिवारी पुलिस विभाग (निरीक्षक) द्वारा किया गया। हालाकि अपरिहार्य कारणों से वे उपस्थित नहीं हो पाये पर उन्होंने उक्त कार्यक्रम हेतु शुभकामना व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से हुआ।

कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में सत्यम शिवम सुन्दरम शुक्ला अधिवक्ता, जिन्होंने वीर और ओज रस पर अपनी कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया और अपने काव्य पाठ में राष्ट्रप्रेम और श्रीराम का बखान किया। नंदिनी लहेजा जी ने अपने छंद मुक्त कविता से हरेली त्यौहार को यादगार बनाया। जागृति सारवा “श्रद्धा” जो मिलाई से जुड़ी थीं ने अपने गीत रचना से श्रोताओं और कवियों का मन मोह लिया। परसराम चन्द्राकर जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में श्रृंगार रस पर सुमधुर और कर्णप्रिय रचना प्रस्तुत किया। सुश्री पुष्पा गजपाल “पीहू” जी ने सुंदर गीत एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया। वे महासमुंद से जुड़ीं थी। इसी प्रकार कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक चन्द्रवंशी “कृतज्ञ” ने भी अपने अद्भुत श्रृंगार रस की शक्ति से मंच पर अपना प्रभाव जमाये रखा और हरेली पर सुंदर काव्य प्रस्तुत किया। संचालक सुश्री माधुरी डड़सेना जी ने संचालन की जिम्मेदारी अत्यंत प्रभावपूर्ण व सुमधुर उच्चारण के साथ निभाया और बीच-बीच में अपने स्वरचित काव्य से कवियों और श्रोताओं का मन मोह लिए। माधुरी जी के उपस्थिति का नवोदित कवि सम्मेलन मंच द्वारा आभार व्यक्त किया गया। माधुरी जी ने “माधुरी मुक्ता” नाम से 2500 दोहे की रचना की है और वे अपना गुरु रामनाथ जी को मानते हैं। ज्ञातव्य हो कि उनके गुरु रामनाथ जी भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे और हारमोनियम के साथ अपने स्वरचित प्रेमगीत से कवियों और श्रोताओं का मन मोहा। नवोदित कवि सम्मेलन के रूप में सभी आमंत्रित कवियों को उनकी स्वरचना का पाठ करने का सुअवसर मिला और सभी नवोदित कवियों ने नवोदित कवि सम्मेलन मंच का हृदय से आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहें और नवोदित कवियों को मंच मिलता रहे यह शुभकामना व्यक्त किया। इस प्रकार उक्त कवि सम्मेलन हरेली तिहार के साथ अत्यंत संस्मरणीय और रमणीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना से ब्राह्मणों ने रुद्राभिषेक का आयोजन कर धर्म की रक्षा का सन्देश दिया

सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना से ब्राह्मणों ने रुद्राभिषेक का आयोजन कर धर्म की रक्षा का सन्देश दिया गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- ब्राह्मण समाज के आव्हान पर पवित्र सावन महीने में विप्रजनों ने पाण्डेय आवासीय स्थित शिव मंदिर मरवाही में भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक पूजन कर धर्म संस्कृति […]

You May Like

You cannot copy content of this page