सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के झालिया वंश साहू समाज के द्वारा बिलासपुर में हुए हत्या 13 वर्षीय कुमारी दुर्गा साहू की आत्मा की शान्ति के लिए केंडल जला कर मौन धारण किया गया

दिनांक 13/07/2021 को सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के झालिया वंश साहू समाज के द्वारा बिलासपुर में हुए हत्या 13 वर्षीय कुमारी दुर्गा साहू की आत्मा की शान्ति के लिए केंडल जला कर मौन धारण किया गया एवं सरकार से आग्रह है कि मृतक दुर्गा साहू के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को फाँसी की सजा होनी चाहिए l एवं दुर्गा साहू के परिवार को 50,00,000 लाख साहेता राशि दे।और उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। तहसील सहसपुर लोहारा साहू समाज सरकार से निवेदन करते हैं।
इसमें मुख्य रूप से झालिया वंश साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री आंनद साहू जिला महासचिव श्री दीपक साहू स./ लोहारा तहसील अध्यक्ष श्री झुलाराम साहू तहसील महामंत्री श्री ओमप्रकाश साहू, जिला युवा संयोजक श्री रामखिलावन साहू कल्याणपुर सेक्टर अध्यक्ष श्री खेलु राम साहू खोलवा अध्यक्ष श्री गोविन्द साहू सेक्टर संरक्षक श्री होरी लाल साहू तह. सदस्य श्री रामदेव, पुन्ऩाराम साहू,एवं अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे l