किसान के मवेशी को चोरी करने वाले 02 मवेशी चोरों को पंडरिया/ बोड़ला पुलिस के संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

किसान के मवेशी को चोरी करने वाले 02 मवेशी चोरों को पंडरिया/ बोड़ला पुलिस के संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
AP न्यूज पंडरिया: किसान के मवेशी को चोरी करने वाले 02 मवेशी चोरों को पंडरिया/ बोड़ला पुलिस के संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार ,दो चोरों के कब्जे से 01 नग भैंसा,12 नग भैंस, 04 नग पड़वा, एवं 04 नग पड़िया कुल 21 मवेशी कीमती 2,75000 रुपये को पुलिस ने किया बरामद कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी रामस्वरुप पिता नंदराम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन रहमानकापा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक 11.07.21 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 10.07.21 को दरम्यानी रात में मेरे चाचा पंचराम यादव रहमानकापा के दैहान से किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे 01 नग भैंसा , 12 नग भैंस , 04 नग पड़वा , एवं 04 नग पड़िया कुल मवेशी 26 नग को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक – 225 / 21 धारा 379,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया के द्वारा कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एन .के. बेंताल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा थाने में गठित टीम को उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर एवं बड़ी संख्या में चोरी हुए मवेशियों के पता तलाश हेतू क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया, साथ ही सक्रिय मुखबिरो को भी उक्त आरोपियों के विषय में आवश्यक जानकारी एकत्र कर पुलिस को देने कहा गया। लगातार पता तलाश करने पर थाना पंडरिया एवं थाना बोड़ला की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपी 01.रुपू उर्फ रुपचंद पिता समारु राम बंजारे उम्र 40 साल साकिन नवागांव हटवा। 02.भूपेन्द्र लहरे पिता बाबूराम लहरे उम्र 25 वर्ष साकिन रेहुटाखुर्द दोनो थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को चोरी हुए मवेशियो को ले जाते बैजलपुर के तालाब के पास पकड़ा गया एवं आरोपीगणो से कुल 21 नग मवेशी को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया, दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली वही एक आरोपी हुलसी राम मौके से फरार है। गिरफ्तार 02 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है, तथा फरार आरोपी का पता तलाश पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव, थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया और थाना बोड़ला टीम का सराहनीय योगदान रहा है। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक रघुवंश पाटिल , रुपराम पटटावी , पंचराम वर्मा, आरक्षक 485 कल्याण गेंडरे एवं 239 ईश्वर चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट