पंडरिया के पहाड़ी ग्राम छिरपानी का रामलाल मिला पाकिस्तान बार्डर पर ।

पंडरिया के पहाड़ी ग्राम छिरपानी का रामलाल मिला पाकिस्तान बार्डर पर ।
पंडरिया के दुरस्थ वनांचल पहाड़ी ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम छिरपानी में रामलाल के परिजनों को जब यह पता चला कि वह जीवित है तो परिजनों के साथ गांव में खुशी का माहौल बन गया। ज्ञात हो कि चार वर्ष पूर्व रामलाल बैगा दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण बिना बताए घर से निकल गया था और भटकते हुए पंजाब पाकिस्तान बार्डर पर पहुंच गया था जहां संदिग्ध हालात में घुमते हुए वह बीएसएफ के जवानों के हाथ लगा थाना वालों के पुछताछ से अपना नाम पता पंडरिया क्षेत्र बताया पंजाब पुलिस द्वारा विधायक ममता चंद्राकर से सहायता लेकर रोजगार सहायक द्वारा विडियो काल में उनके परिजनों से बातचीत कराया गया।
जब रामलाल का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने मान लिया कि वह किसी जंगली जानवर का शिकार हो गया इस तरह उनका दशगात्र भी कर चुके थे ।
बहरहाल प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस रामलाल को उनके घर ला रहे हैं।