ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
News Ad Slider
ब्लाक कांग्रेस सेवादल छुईखदान एवं गंडई द्वारा सेवा सहकारी समिति गंडई में मास्क वितरण किया गया


छुईखदान। ब्लाक कांग्रेस सेवादल छुईखदान एवं गंडई द्वारा सेवा सहकारी समिति गंडई में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क का वितरण किया गया एवं मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की विनम्र निवेदन किया गया इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित निषाद एवं किसानों की उपस्थिति में किसानों के लिए अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सेवादल विश्वराज ताम्रकार, उपाध्यक्ष हेमन्त सोनी व रंजीत रजक द्वारा मास्क प्रदान किया गया



