ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत के मेट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया


बोड़ला। विकासखंड के ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत के मेट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया

वनांचल ग्राम रेंगाखार के समीप ग्राम पंचायत घानीखुटा में रोजगार सहायक व मेट कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया , इस प्रशिक्षण में मुख्य तौर से ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इस उद्देश्य से यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण में

ग्राम रेंगाखार ,निवासपुर ,कोईलारझोरी, घानीखूटा, खारा, बम्हनी, रोल,भेलवाटोला ,पंडरिया , पंडरीपानी ,बोदा 47 ,के रोजगार सहायक व मेट पहुंचकर प्रशिक्षण में शामिल हुए।