पाकिस्तान: कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर, इलाका सील


Image Source : TWITTER
कराची: पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ है। बिल्डिंग में चार आतंकियों ने घुसकर हमला किया था। फिलहाल, सभी चारों आतंकियों की मार गिराया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इसकी पुष्टि की है कि सभी चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
आतंकियों ने करीब 11 बजे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसकर हमला किया। आतंकियों के पास बड़ी संख्या में हथियार थे। आतंकियों के हमले की सूचना पर पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स ने करीब एक घंटे की मुठभेड़ में सभी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि अभी यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।