स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिलासपुर जिले में 10,000 साइकिल बंटने को तैयार.. छात्राओं को बांटी जा रही पूर्व वर्ष की साइकिल


बिलासपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के बाद शासन द्वारा शिक्षा को वापस पटरी पर लाने के लिए 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है.. स्कूल खुलने से बात से ही उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं और छात्राओं को विभाग द्वारा बांटे जाने वाली साइकिल को बांटने की तैयारी में विभाग एक बार फिर से जुट गया है.. बिलासपुर से जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले भर के 9वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल बांटने की तैयारी कर रहा है पूर्व वर्ष कोरोना काल की वजह से बर्बाद हो जाने के कारण जो साइकिल बंटने आई थी उसे अब बांटा जा रहा है.. इसके अलावा विभाग द्वारा 10 हजार नई साइकिलों को तैयार किया जा रहा है जिसे कुछ ही दिनों में बांटने का काम भी शुरू कर दिया.. शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि जिले की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर तक जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इस वजह से विभाग द्वारा हर वर्ष साइकिल वितरण का कार्य किया जाता है.. पूर्व के वर्षों में करो ना कॉल की वजह से साईकिल वितरण का कार्य नहीं हो पाया था जिससे शिक्षा कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई थी लेकिन अब स्कूल खुल जाने के बाद छात्र छात्राएं स्कूल पहुंच रहे हैं.. जिसके बाद छात्राओं को योजना के अनुसार साइकिल बांटने की तैयारी की जा रही है..