ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:स्व श्री एच. आर. जायसवाल जी के शोक शांति मिलन में कैबिनेट मंत्री श्अकबर जी और तुकाराम जी मुख्य अतिथि थे


पंडरिया:ग्राम पंचायत मड़मड़ा के स्वर्गीय एच आर जायसवाल जी मध्यप्रदेश से कृषि विभाग से सँयुक्त संचालक के पद से सेवानिवृत्त हुए व कलार समाज कबीरधाम का जिला अध्यक्ष भी रहे है ।इनके पूर्वज ग्राम मडमड़ा को बसाय है जायसवाल जी ग्राम के मालगुजार गौटिया है इनके परिवार के इनका एक नाती इसरो भारती उपक्रम में सीनियर वैज्ञानिक हैं जायसवाल जी अपने परिवार में सभी को अच्छा शिक्षा दिया हैं। स्व श्री एच. आर. जायसवाल जी के शोक शांति मिलन में कैबिनेट मंत्री श्अकबर जी और तुकाराम जी मुख्य अतिथि थे।




