सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बैरख में चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुसुमघटा की टीम ने मारी बाजी, अंतिम रोमांचक मुकाबले मे मनोज वर्मा ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को दिलाई जीत


बोड़ला : ग्राम बैरख में चल रहा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम बैरख को हराकर कुसुमघटा की टीम ने मारी बाजी जीता फाइनल मैच।कुसुमघटा के युवा खिलाड़ी मनोज वर्मा ने अर्धशतक मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।इस टीम में उपस्थित रहे समस्त खिलाड़ी और सभी खिलाड़ियों का योगदान सराहनीय रहा।कुसुमघटा के अजीत साहू ने बताया कि बहुत ही रोमांचक मैच चल रहा था ,मनोज वर्मा का कैच छूटने के बाद उनको जीवनदान मिला उसके बाद वर्मा ने सात छक्के दो चौके मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया इसी तरह मनोज वर्मा ने अपनी टीम को जीत दिलाई। वर्मा जी का सहयोगी साथी रहे हरिओम ,दीपेंद्र वर्मा, कामता प्रीतम वर्मा, विनोद वर्मा, कुलदीप साहू, अजीत साहू एवं अन्य खिलाड़ी साथी एवं दर्शक साथ उपस्थित रहे।

मैच में मुख्य अतिथि रहे जिला पुलिस कैप्टन श्री सिन्हा जी थाना प्रभारी श्री सोनी जी कांग्रेस नेता ब्लॉक मीडिया प्रभारी दीपक माग्रे जी एवं समस्त खिलाड़ी और आयोजक टीम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
