ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:-महामाया चौक पंडरिया में “बैडमिंटन टूर्नामेंट” स्थल पर स्वामी विवेकानंद जी के चलचित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया गया।

पंडरिया:-महामाया चौक पंडरिया में “बैडमिंटन टूर्नामेंट” स्थल पर स्वामी विवेकानंद जी के चलचित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया गया।
पंडरिया: महामाया चौक में नगर के युवा सुमित तिवारी एवं युवा साथियों के नेतृत्व में 10 जनवरी से चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थल पर स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर स्वामी जी के चलचित्र पर माल्यार्पण करके स्वामी विवेकानंद जी के उपदेशों एवं उद्देश्यों को याद किया गया एवं उस राह पर चलने एवं युवा शक्ति से देश को उचे आयामो तक पहुचाने का संक्लप लिया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के सभी युवा, नगर के विभिन्न गणमान्य लोग एवं सभी खिलाड़ी गढ़ उपस्थित रहे।