जल्द आरम्भ होगा कोरोना वैक्सिनेशन


कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राज्य से मिले मार्गदर्शन के अनुरूप तैयारियों के दिए निर्देश।
कवर्धा। जनता के लिए एक राहत भरी खबर है, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। इसके पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसके लिए डिप्युटी कलेक्टर विपुल गुप्ता को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने राज्य से प्राप्त दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा। उक्त निर्देश के परिपालन में बाकायदा चारों विकासखंडों से सम्बन्धितों का पंजीयन कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने इस सम्बंध में जानकारी दी कि विकासखण्ड बोड़ला से 1693, कवर्धा से 1539, लोहारा से 1102 व पंडरिया से 1820 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इनके अतिरिक्त शासकीय सुधादेवी नर्सिंग कॉलेज के 31 व प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज के 526 लोगों को भी यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, सहायिका व मितानिन भी इसी चरण की सूची में शामिल किए गए हैं।
मतदान की तर्ज पर पूरी की जाएगी प्रक्रिया
कोरोना टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी विपुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया मतदान के तर्ज पर पूरी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 57 केंद्रों के 6711 लोगों को प्रथम चरण में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले भर में 22 कोल्ड चेन की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदान बूथ की तर्ज पर वैक्सीन बूथ बनाये जाएंगे व प्रत्येक बूथ पर कम से कम 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 3 कमरों से गुजरने के बाद टीकाकरण पूर्ण होगी अर्थात पहले पंजीयन लिस्ट के अनुरूप आईडी प्रूफ देखा जाएगा फिर हाथ पर निशान लगाया जाएगा उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा। साइडइफेक्ट न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों को टीकाकरण के आधे घण्टे तक केंद्र पर रोका जाएगा।
स्कूल व सरकारी भवनों में बनेंगे बूथ
कोरोना टीकाकरण के लिए सरकारी स्कूलों व भवनों में बूथ बनाये जायेंगे। यहां स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मितानिनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। यहां मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। चुनावी मतदाता सूची की तर्ज पर कर्मचारियों को सूची दी जाएगी, जिसके अनुरूप टीकाकरण किया जाएगा। डुप्लीकेशी अथवा गड़बड़ियों से बचने के लिए पूरे डेटा को ट्रैकिंग में डाला जाएगा।