बेजुबाँ सेवा समिति ने गौवंश को सुरक्षित करने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत श्री रामसुन्दर दास से

@apnews कवर्धा पंडरिया: बेजुबाँ सेवा समिति ने गौवंश को सुरक्षित करने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत श्री रामसुन्दर दास से चर्चा की।

आज गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री महामण्डलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का आगमन पंडरिया में हुआ, गौ सेवक महाराज जी का स्वागत अभिनंदन पंडरिया के बेजुबाँ सेवा समिति द्वारा भी किया गया ।
बेजुबाँ सेवा समिति प्रमुख सुमित तिवारी द्वारा मुख्य विषयो पर अवगत कराते हुए गौ वंशो की हो रही सड़को पर मृत्यु या जंगली इलाको से हो रहे गौ तस्करी पर प्रतिबंध करने हेतु बड़ी प्रयाश करने का निवेदन किया गया, साथ ही साथ समिति ने अपने 8 माह से सेवा कार्यो को अवगत कराते हुए समिति के सेवा स्थल के लिए हो रही समस्याओं का अवगत कराते हुए सेवा स्थल जाने व देखने की महराज जी से निवेदन की महाराज जी ने सेवा स्थल को देखकर मूक जीवो की सेवा देख बहुत ही प्रसन्न और सेवा स्थल हेतु सहयोग व स्थान उपलब्ध जल्द ही कराने की बात महाराज जी ने कही ।

इस कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्यों में शुभेन्द्र राजपूत, तेज प्रकाश, मृगेद्र,प्रभात,छोटा, अमित,अपेन्द्र, राहुल,सिद्धार्थ, राजा, निखिल,आदर्श,राज आदि उपस्थित रहे।


