नक्सलियों का सप्लायर गिरफ्तार, कब्जे से मिले कुल्हाड़ी और बैनर-पोस्टर


बीजापुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को एक और सफलता मिली है. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों को सामान पहुंचाने करने वाले एक सप्लायर को पकड़ा है. उसके पास से भारी मात्रा में माओवादियों का सामान बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नैमेड़ थाने से जिला बल की टीम कुटरू की ओर गश्त पर निकली थी. इस दौरान नक्सली पुलिस को देखकर छिप रहा था. जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से प्लास्टिक थैले में 2 नग बैनर, 14 नग पाम्पलेट, एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है.
नक्सली सप्लायर का नाम सुधाकर पल्लो(21) है. वह बेदरे थाना के नुगुर का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वह नैमेड़ राणापारा एवं पेद्दाकोड़ेपाल के मध्य नाला के पास सवारी वाहन को माओवादी द्वारा किये गये विस्फोट की घटना में शामिल था. वह नक्सलियों को सामान सप्लाई करने का काम करता है. माओवादी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


