छात्र हित मे एन एस यू आई ने उठाया कदम

छात्र हित मे एन एस यू आई ने उठाया कदम
APNEWS कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया के nsui एन एस यू आई पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहे छात्रों की समस्याओ के निराकरण हेतु एस डी एम से मिलकर मांगपत्र सौपा।
पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रकाश टंडन से nsui एन एस यू आई के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन पत्र मे एन एस यू आई ने लिखा है की वर्तमान मे हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के अधीन अध्यनरत छात्र- छात्राओ का वार्षिक परीक्षा चल रहा है जिसके लिए परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका एवं लेखन सामग्री निजी दुकान से क्रय करना है वही कोरोना महामारी के कारण प्रशासन द्वारा किये गए लॉकडाउन के चलते नगर के समस्त स्टेशनरि दुकान बंद है।
स्टेशनरी दुकान बंद होने से परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री मिलने मे भारी दिक्कते आ रही हैं जिसके नगर के स्टेशनरी दुकानों को खोलने की मांग किए।
छात्र नेताओ की मांग पर एस डी एम पंडरिया ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर पंडरिया महाविद्यालय के छात्र संघ अध्य्क्ष रवि मानिकपुरी के साथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी देव शुक्ला विनीत तिवारी दिपेश जैन एवं प्रिंस प्रताप उपस्थित रहे।