बिजराकापा कला में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, अर्धसैनिक बलों को किया गया सम्मानित
बिजराकापा कला में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, अर्धसैनिक बलों को किया गया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पुरस्कार वितरण के साथ बिजराकापा कला में वार्षिक उत्सव संपन्न
हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गानों में अनेक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिजराकापा कला ॐ आदित्य शिक्षा निकेतन द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पिछले वर्षों दसवीं एवं बारहवीं में वरीयता के अनुसार स्थान बनाने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही साथ क्षेत्र के अर्धसैनिक बलों में चयनित युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल से लेकर सायं तक विविध प्रकार के नाटक, गीत, प्रहसन, कैसेट डांस और अतिथियों के उद्बोधन इन सब कार्यक्रमों से एक देशभक्ति पूर्ण वातावरण निर्मित हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दी और सराहना भी किये। इस संबंध में संस्था के प्रबंधक राहुलकांत जायसवाल ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने सालभर कड़े परिश्रम करके विद्यालय में एक बेहतर वातावरण निर्मित किया है जिसके कारण से यह सब संभव हो पाया है।

समस्त अतिथियों एवं ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सबने अपनेपन के साथ विद्यालय को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया है साथ ही साथ अर्धसैनिक बलों में चयनित अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई। बोर्ड परीक्षा में हमारे विद्यालय से बच्चों का बेहतर से बेहतर परिणाम लाने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंती जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, चंपा प्रदीप साहू जनपद सदस्य, उमाशंकर सिंह शिक्षक, ताम्रध्वज कश्यप, खेदु सिंह क्षत्री, इंद्राणी जायसवाल अध्यक्ष ॐ आदित्य शिक्षण समिति, संरक्षक दीनानाथ जायसवाल, प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार, शिक्षक भरत कश्यप, राकेश कश्यप, ऋषि यादव, जोगेश लहरे, धर्मेंद्र गेंदले, दिलेश सोनवानी, मोनिन्द्र सिंह, शालनी जायसवाल, काजल जायसवाल, प्रियंका जायसवाल, मीना कुलमित्र, चंद्रकांत जायसवाल परस कश्यप, ज्योति राजपूत, सूर्यभान सिंह, लक्ष्मी राजपूत, दौलत जायसवाल, कपिल सिंह ध्रुव, श्रद्धा कश्यप सहित हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

