जिला पुलिस के सी जी द्वारा NCC के बच्चो के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मे चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ के सड़क,चौक चौराहो मे वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
NCC के बच्चो ने उत्साहपूर्वक जागरूकता कार्यक्रम में दी अपनी सहभागिता
जिला पुलिस के सी जी द्वारा सड़क सुरक्षा माह मे सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए नवाचार को अपनाते हुए NCC के बच्चो के सहयोग से उत्साहपूर्वक जन जागरूकता कार्यक्रम खैरागढ़ शहर के मुख्य सड़क और चौक -चौराहो मे चलाया गया जिसके तहत जागरूकता लाने के लिए चालकों को यातायात नियमों के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया ।साथ ही बैनर, पोस्टर वितरित कर व वाहनों मे चस्पा कर वाहन धीमी गति से चलाने, सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने, दोपहिया मे तीन सवारी नहीं चलने,यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने अभियान चलाया गया.



