न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल मड़मड़ा में मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न

न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल मड़मड़ा में मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : मड़मड़ा न्यू नर्सरी पब्लिक स्कूल मड़मड़ा में दिनांक 17 जनवरी 2026 को मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।
सम्मेलन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका, अनुशासन एवं संस्कारों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री मोती सिंह विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यालय और अभिभावकों के बीच आपसी समन्वय से ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है। माताओं की सक्रिय सहभागिता बच्चों की शिक्षा और संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के सुझाव भी लिए गए तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी उपस्थित मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया गया।


