जिला पुलिस के सी जी का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता अभियान


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
यातायात जिला के सी जी (छ. ग.) दिनांक 04.01.2026
बाजार हाट चौक चौराहो मे नागरिकों को दिया यातायात नियमों की जानकारी

सड़क सुरक्षा माह के दौरान व्यापक स्तर पर जारी रहेगा जन जागरूकता कार्यक्रम .
सड़क दुर्घटनाओ के रोकथाम एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह मे नित नए प्रयोग कर सुरक्षात्मक उपाय के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व्यापक स्तर पर आम लोगो को आवश्यक समझाइस के साथ ही जागरूक किया जा रहा है

सड़क सुरक्षा माह का दिनांक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक जिला पुलिस के सी जी द्वारा *’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026′ मनाया जा रहा है । जिसका उद्देश्य ‘सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम है जिला पुलिस के सी जी द्वारा दिनांक 04.01.2026को हाट बाजार चौक चौराहा मे जागरूकता का कार्यक्रम करते हुए बैनर, पोस्टर वितरण कर चस्पा किया गया दोपहिया वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया में सीटबेल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाना ट्रैफिक नियमों का पालन करने बताया गया जागरूकता अभियान इस पुरे माह जोर शोर से मनाने एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर शिविर लगाया जायेगा.


