नववर्ष पर पर्यटन स्थलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़।
जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई अंतर्गत दोनों जनपद क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थलों में नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने जनपद पंचायतों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पर्यटन स्थलों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालयों की समुचित व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम समय पर पूर्ण किए जाएं।
उन्होंने निर्देशित किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पंचायत स्तर पर नियमित निगरानी रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही पर्यटकों की सुविधा एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए जनभागीदारी के माध्यम से भी प्रयास किए जाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी कहा कि पर्यटन स्थलों की स्वच्छता और मूलभूत सुविधाएं न केवल पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाती हैं, बल्कि जिले की सकारात्मक छवि को भी सुदृढ़ करती हैं। निर्देशों के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।
जिला प्रशासन द्वारा जारी इन निर्देशों से नववर्ष पर पर्यटन स्थलों में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
