पंडरिया : भाजपा सरकार धान का एकमुश्त भुगतान नहीं कर रही किसानों को छला जा रहा है – गौतम शर्मा

पंडरिया : भाजपा सरकार धान का एकमुश्त भुगतान नहीं कर रही किसानों को छला जा रहा है – गौतम शर्मा

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : धान खरीदी में किसानों को पूरा भुगतान नहीं, एकमुश्त ₹3100 के बजाय मिल रहे सिर्फ ₹2300 धान खरीदी के बाद किसानों को सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य का पूरा भुगतान एकमुश्त नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सरकार ने धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल घोषित किया था, लेकिन वर्तमान में किसानों के खातों में सिर्फ ₹2300 प्रति क्विंटल की राशि ही डाली जा रही है।
किसानों का कहना है कि शेष राशि के भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट समय-सीमा तय नहीं की गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। खेती के लिए लिए गए कर्ज, खाद-बीज की लागत और घरेलू खर्च पूरे करना मुश्किल हो गया है।
गौतम शर्मा ने आरोप लगाया कि धान खरीदी के समय पूरा मूल्य मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब भुगतान किश्तों में या आंशिक रूप से किया जा रहा है। इससे किसानों का सरकार पर भरोसा कमजोर हो रहा है।
कई किसान संगठनों ने मांग की है कि ₹3100 प्रति क्विंटल की पूरी राशि एकमुश्त किसानों के खातों में जल्द से जल्द जमा की जाए, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि सरकार किसानों की इस जायज मांग पर कब तक निर्णय लेती है।

