जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
समय-सीमा में लंबित कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश
खैरागढ़।
जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर टी.एल. बैठक के पश्चात विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शाखाओं के अंतर्गत लंबित एवं महत्वपूर्ण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा में अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
🔹 पंचायत शाखा
पंचायत शाखा अंतर्गत छुईखदान पुनर्विचार प्रकरण, ADSK के MoU एवं भवन उद्घाटन, GeM हेतु मेल आईडी निर्माण, खाने के टेंडर, समर्थ एवं सभासार ऐप में एंट्री, 26 दिसंबर को ग्राम सभा आयोजन, कार्यों की राशि जारी करना, ई-स्वराज पोर्टल में 16 पंजी की प्रविष्टि, ओबीसी आयोग से संबंधित निरस्त कार्य पत्र, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा सूची, डीईएफ अकाउंट तथा जर्जर पंचायत भवनों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए।
🔹 कौशल विकास शाखा
बुनकर सोसाइटी में प्रशिक्षण प्रारंभ करने, EoI को स्वीकृत करने, लाइवलीहुड कॉलेज की भूमि चयन प्रक्रिया पूर्ण करने एवं कॉलेज के भूमिपूजन की तैयारी शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
🔹 नरेगा शाखा
जलशक्ति अभियान की एंट्री, आवास मद की मजदूरी भुगतान, नर्बदा नदी संरक्षण परियोजना, युक्तधारा पोर्टल में एंट्री, ग्राम सभा आयोजन, प्रतिदिन 20 हजार श्रमिक नियोजन, आजीविका डबरी निर्माण तथा सोनपुरी में जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
🔹 स्वच्छ भारत मिशन (SBM)
IHHL का जियो टैगिंग, सभी शौचालयों के कार्य प्रारंभ करना, बैताल रानी घाट, थानों, करेला मंदिर, छिंदारी बांध में शौचालय निर्माण, सेग्रेगेशन शेड, PWMU, FSTP पूर्णता, शत-प्रतिशत यूजर चार्ज संग्रहण एवं सोनपुरी में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की गई।
🔹 NRLM शाखा
IFC समीक्षा, PVTG नए सदस्य जोड़ना, VO लक्ष्य पूर्ण करना, वुमन लेड फाइनेंस केस, आवास निर्माण सहयोग, लखपति दीदी कन्वर्जेंस, इंटरनल ऑडिट, PFME, RF जमा, DAR एंट्री, बैंक लिंकेज तथा सोनपुरी में व्यापक गतिविधियों के निर्देश दिए गए।
🔹 आवास शाखा
जनमन आवास की पूर्णता बढ़ाने, सभी जनमन आवास प्रारंभ करने, 10 आवास शीघ्र पूर्ण करने, नई स्वीकृति, पुराने एवं MMAY आवास पूर्णता, RMT प्रशिक्षण, 150 दिवस में आवास पूर्णता एवं टीएल विषयों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
🔹 अन्य शाखाएँ
स्टेनो शाखा: सोनपुरी प्रतिवेदन एवं स्मार्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपडेट
स्थापना/लेखा: आरटीआई एवं शिक्षाकर्मी प्रकरणों का निराकरण, जिला पंचायत भवन हेतु भूमि
RES: विक्टोरिया स्कूल, पान कैफे प्रस्ताव, लोगो स्थापना एवं स्वीकृत कार्य प्रारंभ
PO शाखा: कलकसा एवं सुदामा प्रकरण प्रतिवेदन, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल अपडेट, CSR पत्र
टीएल शाखा: समस्त टीएल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समय-सीमा में शामिल सभी आवेदनों की रिपोर्ट एक दिन पूर्व शाम तक अनिवार्य रूप से टेबल पर प्रस्तुत की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिंहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केश्वरी देवांगन सहित समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



