बैटरी चलित ट्राईसाइकिल से बदली ज़िंदगी की राह


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
80 प्रतिशत दिव्यांग हितग्राही को मिला आत्मनिर्भरता का संबल
खैरागढ़, 20 दिसम्बर 2025//
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम खपरी कलार निवासी जितेंद्र रजक पिता बलिराम रजक, जो 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण तब आई जब उन्हें शासन की दिव्यांगजन कल्याण योजना के अंतर्गत बैटरी चलित ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।
यह सहायक उपकरण सुशासन सप्ताह अंतर्गत गोद ग्राम सोनपुरी में आयोजित विशेष जनकल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदाय किया गया। लंबे समय से चलने-फिरने में कठिनाई झेल रहे जितेंद्र रजक के लिए यह ट्राईसाइकिल केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि स्वतंत्र जीवन की दिशा में बड़ा कदम साबित हुई है।
दैनिक जीवन में आई सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत
बैटरी चलित ट्राईसाइकिल मिलने से अब जितेंद्र रजक को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति, सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता एवं आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। पहले जहां उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब वे स्वतंत्र रूप से आवागमन कर पा रहे हैं, जिससे उनके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
शासन की संवेदनशील पहल का सशक्त उदाहरण
यह सहायता राज्य सरकार की दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण व समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गोद ग्राम सोनपुरी में आयोजित यह कार्यक्रम शासन की उस सोच को साकार करता है, जिसमें अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है।
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता एक प्रेरक कदम
जितेंद्र रजक ने इस सहयोग के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्राईसाइकिल उनके जीवन को नई दिशा देगी और वे अब सम्मानपूर्वक व आत्मनिर्भर जीवन जीने की ओर अग्रसर हैं।


