ग्राम खड़ौदा खुर्द से मदनपुर जाने वाली सड़क खराब.. मरम्मत का अभाव

ग्राम खड़ौदा खुर्द से मदनपुर जाने वाली सड़क खराब.. मरम्मत का अभाव

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : कवर्धा ब्लॉक के ग्राम खड़ौदा खुर्द से मदनपुर जाने वाली सड़क खराब हो चुकी है। खड़ौदा खुर्द के पास नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों का निस्तारी पानी सड़क पर बहकर रुक जाता है। इसके चलते सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत में साप्ताहिक बाजार लगता है। इसमें तीन-चार गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं। इस खराब मार्ग की वजह से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के ठेकेदार और ग्राम पंचायत बार-बार मरम्मत के बावजूद नाली निर्माण के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर मरम्मत की जाती है। लेकिन नाली नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर बहता रहा है।
मरम्मत की मांग के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्द सड़क की मरम्मत और नाली निर्माण कराने की मांग की है।


