कवर्धा: ग्राम मोटियारी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं संग सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’

ग्राम मोटियारी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं संग सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’
कवर्धा। ग्राम मोटियारी (भूत क्रमांक 130) में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं के साथ, इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहें
सामूहिक श्रवण में नागेश्वर जायसवाल, भुवनेश्वर धुर्वे, पालपील पटेल, जगराम पटेल, नेतराम पटेल, मेला राम पटेल, राजेलाल पटेल, चंदेल पटेल, मंजूराम, विनोद पटेल, गोकर्ण पटेल, विनोद पटेल (द्वितीय), रामपाल पटेल, नरेश पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और जनहित से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


