26 नवम्बर तक जिले में 3.48 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी पूरी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
किसानों में उत्साह, धान खरीदी व्यवस्था सुचारू
अभिनव पहल खैरागढ़ : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य 15 नवंबर से प्रदेशभर में जारी है। इसी क्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 26 नवम्बर तक कुल 3,48,924 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिले के 51 धान खरीदी केंद्रों में किसानों द्वारा निर्बाध रूप से धान की आवक जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर तक विभिन्न केंद्रों में धान खरीदी इस प्रकार हुई—
अतरिया 12682 क्विंटल, अमलीडीह 4866, भूलाटोला 4362, अमलीपारा 14221, सिंगारघाट 5898, ईटार 5955, उदयपुर 10511, रोड अतरिया 4893, कामठा 12930, गंडई 12390, गाड़ाडीह 10505, गोपालपुर 5192, वीरूटोला 3533, श्यामपुर 5800, जालबांधा 12888, झूरानदी 7075, टोलागांव 11704, डोकराभाठा 10034, काशीटोला 993, धोधा 7241, नचनिया 8140, ठाकुरटोला 6712, पैलीमेटा 2117, मोहगांव 3588, पांडादाह 4367, बकरकट्टा 1686, बढ़ईटोला 12502, बुंदेली 7502, बरबसपुर 3996, सुखरी 240, बैहाटोला 4002, चिचोला 7845, भंडारपुर 7356, भोथली 5292, भोरमपुरक 12745, मड़ोदा 9833, गातापार जंगल 2941, मुढ़ीपार 9261, मानिकचौरी 3412, रगरा 7949, रामपुर 314, लिमो 6193, विचारपुर 5998, ठेलकाडीह 257, महरूमकला 7007, विचारपुर 11428, संडी 6960, सलौनी 11571, सिलपट्टी 6464, ठंडार 2029, हनईबन 5524 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है।
जिले के सभी खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं और खरीदी प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है।

