कवर्धा : शासकीय आई.टी.आई. कवर्धा में प्लेसमेंट कैम्प आयोजन 26 नवम्बर को

कवर्धा : शासकीय आई.टी.आई. कवर्धा में प्लेसमेंट कैम्प आयोजन 26 नवम्बर को
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा, 24 नवंबर 2025। जिले के प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) कवर्धा द्वारा 26 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन शासकीय आई.टी.आई. परिसर ग्राम तारों में किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी संस्थाएं भाग लेंगी, जहां अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
कैंप में आर.के. राइस हाउस, जेवडन, कवर्धा द्वारा ट्रक ड्राइवर के 02, वेल्डर के 02, कंप्यूटर ऑपरेटर के 04 तथा वेल्डर हेल्पर के 02 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें वेतन 8,000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार आदि शक्ति प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, हरिनछपरा, कवर्धा में विद्युतकार के 02 एवं फिटर के 02 पद उपलब्ध हैं, जिनका वेतन 8,000 रुपये प्रतिमाह रखा गया है। ईकोट्रीट एग्रोवेयर प्राइवेट लिमिटेड, हरिनछपरा, कवर्धा द्वारा विद्युतकार के 02, फिटर के 02 एवं वेल्डर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें वेतन 10,000 रुपये प्रतिमाह होगा।
वहीं शिव-शक्ति एग्रोटेक एंटरप्राइजेस द्वारा सेल्स ऑफिसर के 20 पदों पर 14,000 रुपये प्रतिमाह तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 40 पदों पर 8,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर नियुक्ति की जाएगी।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) के प्रचार्य ने जिले के सभी योग्य एवं इच्छुक युवक-युवतियों से अपील की गई है कि वे इस रोजगारोन्मुखी अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए 26 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे शासकीय आई.टी.आई., तारों (खैरबना), कवर्धा में उपस्थित होकर अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।
