ट्राई द्वारा गांव में दूरसंचार जागरूकता कार्यक्रम


ट्राई द्वारा गांव में दूरसंचार जागरूकता कार्यक्रम
पंडरिया। ग्राम पंचायत किशुनगढ़ में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा दूरसंचार सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्राई के सीएजी सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को टेलीकॉम सविर्सेज, साइबर ठगी, फ्रॉड कॉल, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, डी-एन-डी सेवा, एआई आधारित सुरक्षा उपायों तथा ट्राई माइ स्पीड एप्प की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित हुआ, जहां वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र पांडेय, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीणों को जागरूक करने और डिजिटल सुरक्षा
सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ग्राम पंचायत सरपंच रोहित टंडन, वीरेन्द्र चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ट्राई द्वारा दी गई जानकारी से ग्रामीणों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में पंचायत के
प्रतिनिधियों को ट्राई की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समूचे आयोजन में सरपंच रोहित टंडन, सचिव लोचन चंद्राकर, वीरेन्द्र चंद्राकर, सुरेंद्र पांडेय, हेमलता, राजकुमारी चंद्राकर, संत कुमारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


