प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त: 63,172 किसान लाभान्वित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 20 नवम्बर 2025 – धान कटाई एवं रबी फसल की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। जिले में इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना के प्रारंभ से अब तक छह वर्षों में कुल 21 किस्तों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस वर्ष की 21वीं किस्त का लाइव हस्तांतरण माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कोयंबटूर (तमिलनाडू) से किया गया। इसका सीधा प्रसारण जिले में आयोजित शिविरों में दिखाया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम ग्राम अतरिया, विकासखंड छुईखदान और विकासखंड स्तर पर धान उपार्जन केंद्र अमलीपारा में आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।
जिले के कुल 63,172 किसानों को इस किस्त के तहत 12.63 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गया। सभी उपार्जन केंद्रों एवं पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।

